एसएसपी नैनीताल ने गोलापार स्टेडियम ओर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया जायजा,अधीनस्थों को सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी,। जनपद के विभिन्न स्थानों में 28 जनवरी से 38वे राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन के लिए श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा आज गोलपार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तथा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जाकर पुलिस की सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने अधीनस्थों को यह दिशा निर्देश दिए:–

स्टेडियम परिसरों में पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्वाइंटवाइस तैनाती सुनिश्चित करें।स्टेडियम के परिसर में खिलाड़ियों व खेल मैनेजमेंट, दर्शकों एवं वी०आई०पी० हेतु अलग-अलग प्रवेश द्वार स्थापित किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर में प्रथम बार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय शहीद सैनिक स्कूल बनी विजयी टीम।

खेल परिसर के आउटर प्रॉक्सिमिटी में पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग की जाय।अभिसूचना टीमें भी लगातार सभी लूपहोल चेक कर लें। चेकिंग/फ्रीस्किंग के लिए आवश्यक उपकरणों का आगणन कर व्यवस्थाएं पूरी कर लें।

सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के प्रबंधकों को भी पुलिस को चेकिंग फ्रीस्किंग के लिए अतिरिक्त उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

खेलों के दौरान खिलाड़ियों व टीम मैनेजमेंट, दर्शकों एवम् वी०आई०पी० हेतु डेडीकेटेड लेन और पार्किंग व्यवस्था स्थापित करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक को राष्ट्रीय बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महिला खिलाड़ियों और महिला दर्शकों के सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस बल की तैनाती की जाय।

स्टेडियम की आउटर प्रॉक्सिमिटी में होने वाले खेलों के किए पूर्व से ही यातायात डाइवर्जन प्लान तैयार कर उसका प्रचार प्रसार करें तथा त्रुटिरहित यातायात व्यवस्था स्थापित करें।

दोनों स्टेडियम प्रभावी संचार हेतु कंट्रोल स्थापित कर सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान करना सुनिश्चित करें।सभी आयोजन स्थलों में डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए प्रभावी सी०सी०टी०वी० ग्रिड स्थापित करें।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष का शुभारंभ सामाजिक सेवा और आध्यात्मिकता के साथ

इस दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ ट्रेफिक नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री धर्मवीर सोलंकी प्रभारी खेल प्रकोष्ठ, श्री जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम, जिला उप क्रीड़ाधिकारी हल्द्वानी समेत कार्यदाई संस्थाओं के प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।

Ad