एस एस पी नैनीताल द्वारा उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: आज श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हॉल में उत्तराखण्ड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के प्राधिकारियों तथा सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उनके कल्याण हेतु आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई:–

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त की पहल से मिला भूमि का पूरा रकबा, जनता मिलन में प्राप्त शिकायत का समाधान,त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

एसोसिएशन के साथ लगातार रूटीन बेसिस में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।यह प्रयास किए जाएंगे कि रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को समयानुसार भुगतान किया जा सके।किसी भी प्रकार की सहायता हेतु शासन तथा मुख्यालय स्तर पर निर्धारित समयानुसार पत्र व्यवहार किया जाएगा।हर प्रकार के सहयोग हेतु हम सदैव तत्पर हैं। किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर स्तर पर संवेदनशील होकर कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने पर दिया जोर।

गोष्ठी के दौरान श्री दिनेश चंद्र तिवारी, श्री चंद्र सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, श्री श्रीधर बडोला महासचिव, श्री जी०पी० नैनवाल, श्री आनंद सिंह धौनी, श्री नारायण दत्त जोशी, श्री रमेश चंद्र जोशी (वरिष्ठ सदस्य), श्री मंगल सिंह रावत कोषाध्यक्ष समेत 25 अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण।
Ad Ad Ad