अल्मोड़ा:-भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में 77 यूके बटालियन एन.सी.सी. (सीनियर डिवीजन) अल्मोड़ा, 24 यूके गर्ल्स बटालियन (जूनियर विंग) अल्मोड़ा एवं 79 यूके बटालियन (जूनियर डिवीजन) नैनीताल के सभी एन.सी.सी. कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा तथा सी.टी.ओ. इफ्तिखार अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैडेट्स द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के गायन से हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के भावों से गूंज उठा। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रेशमा मेहरा ने विद्यार्थियों को “वंदे मातरम्” के इतिहास, इसकी रचना के पीछे की प्रेरणा तथा राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारी स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा और देशभक्ति की प्रतीक है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ किया।






