नैनीताल:-पालिका परिषद द्वारा शनिवार को नारायण नगर वार्ड संख्या 06 में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान पालिका द्वारा चलाए जा रहे निरंतर स्वच्छता प्रयासों की कड़ी में एक और सशक्त पहल रहा, जिसका उद्देश्य नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखना है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल स्वयं अभियान में मौजूद रहीं। उनके साथ वार्ड सभासद श्री भगवत सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी,अधिशासी अधिकारी श्री रोहितास शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक श्री कमल चौहान, सफाई सुपरवाइजर श्री अमित एवं सफाई विभाग की संपूर्ण टीम भी अभियान में सक्रिय रही।
अभियान के तहत वार्ड की गलियों, मुख्य सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों में व्यापक सफाई की गई। विशेष रूप से नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, कूड़ा उठान, झाड़ू लगाना एवं कचरा निष्पादन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी गई। अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल का संदेश: > “हमारा नैनीताल प्रकृति की अनुपम देन है। इसकी स्वच्छता, सुंदरता और गरिमा को बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। नगर पालिका परिषद प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से सफाई अभियान चला रही है। हमारा लक्ष्य केवल सफाई कराना नहीं, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और अनुशासन का भाव विकसित करना भी है।”
डॉ. खेतवाल ने सभी नागरिकों से अपील की: अपने घर, दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर साफ-सफाई बनाए रखें, कूड़ा सड़क या नालियों में न डालें,कचरा केवल निर्धारित स्थलों या कूड़ा वाहनों में ही दें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में गंदगी पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति या प्रतिष्ठान के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद नैनीताल का उद्देश्य है — प्रशासन और नागरिकों की साझेदारी से एक स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद नैनीताल का निर्माण।




