तल्लीताल डांठ पर सीवर रिसाव, सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाये सवाल।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-सरोवर नगरी नैनीताल के स्वागत द्वार तल्लीताल डांठ पर आज हिमालय होटल की तरफ से आने वाले मार्ग से सीवर का रिसाव डांठ की तरफ आकर एकत्रित हो गया और जिससे तालाब की तरफ सीवर के रिसाव का खतरा बङ गया है जिससे तालाब के पानी दूषित होना सम्भव है।

यह भी पढ़ें 👉  5 मई से श्री राम सेवक सभा,नैनीताल द्वारा श्रीमद देवी भागवत का आयोजन।

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी विक्रम राठौर ने पर्यटन नगरी मे इस तरह की विभागीय लापरवाही पर सवालिया निशान लगाया है। देखे विडियो:-

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही, मल्लीताल पुलिस ने अभिभावक के विरुद्ध किया अभियोग पंजीकृत।
Ad Ad Ad