नैनीताल:-सरोवर नगरी नैनीताल के स्वागत द्वार तल्लीताल डांठ पर आज हिमालय होटल की तरफ से आने वाले मार्ग से सीवर का रिसाव डांठ की तरफ आकर एकत्रित हो गया और जिससे तालाब की तरफ सीवर के रिसाव का खतरा बङ गया है जिससे तालाब के पानी दूषित होना सम्भव है।
भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी विक्रम राठौर ने पर्यटन नगरी मे इस तरह की विभागीय लापरवाही पर सवालिया निशान लगाया है। देखे विडियो:-


