तल्लीताल डांठ पर सीवर रिसाव, सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाये सवाल।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-सरोवर नगरी नैनीताल के स्वागत द्वार तल्लीताल डांठ पर आज हिमालय होटल की तरफ से आने वाले मार्ग से सीवर का रिसाव डांठ की तरफ आकर एकत्रित हो गया और जिससे तालाब की तरफ सीवर के रिसाव का खतरा बङ गया है जिससे तालाब के पानी दूषित होना सम्भव है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्राउट पालन एवं बागवानी कृषि के एकीकृत उद्यम से राकेश बने आत्मनिर्भर,1.2 लाख प्रति वर्ष कीआमदनी।

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी विक्रम राठौर ने पर्यटन नगरी मे इस तरह की विभागीय लापरवाही पर सवालिया निशान लगाया है। देखे विडियो:-

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न,अध्यक्ष बने भागवत, दीपक बने सचिव।
Ad Ad