भीमताल :नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में बना अंधेरा का खौफ दूर करने की माँग को लेकर मिले सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदयवीर सिंह से और सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाकर लोगों की परेशानी दूर करने की माँग रखी। पिछले कई समय से वार्डो के अंतर्गत एवं नगर के दूरस्थ क्षेत्रों में बाघ तेंदुआ का आतंक फैला हुआ, पालतू जानवरों से लेकर जन हानि तक नगर पालिका क्षेत्र भीमताल में हो चुकी है, हर दूसरे तीसरे दिन नगर के वार्डो में तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आ रही है एसे में नगर के वार्डो के सार्वजनिक रास्ते, लोगों के घरों को जाने वाले रास्ते अंधेरे से ढके हुए है लोगों में अंधेरे से काफी भय बना रहता है, नवनिर्वाचित वार्ड 3 एवं वार्ड 4 का आंतरिक भाग प्रकाश कार्यो से अछूता ही रहा है, आए दिन लोग सौर ऊर्जा, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करते रहते हैं, एसा ही हाल वार्ड 1,2,5,6,7,8,9 में भी बना हुआ है, जंगलों व पेड़ों के बीच बने रास्ते अंधेरे में डूबे रहते हैं लोगों को अपने ही घर जाने में भय बना रहता है, नगर पालिका क्षेत्र के सभी लोगों की अहम माँग को लेकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी आज नगर पालिका कार्यालय जाकर अधिशासी अधिकारी उदयवीर सिंह से मिले और उनसे नगर पालिका विषम भौगोलिक क्षेत्र वार्डों के अंधेरे को दूर करने कि माँग की, जिस पर अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह ने आश्वासन दिया कि नगर में हमने कई स्थानों पर लाइट लगा दी है और लगा रहे हैं आगे पूरे नगर क्षेत्र के आंतरिक एवं बाह्य भागों जहां स्ट्रीट लाइट लगाने का होगा वहाँ स्ट्रीट लाइट लाइन और अन्य जगहों पर सौर ऊर्जा लगाने के लिए मैप तैयार कर पूरे नगर पालिका क्षेत्र को प्रकाशित करने के लिए योजना बनाई जाएगी और उस पर कार्य किया जाएगा ।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532