नैनीताल : शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ जयति दीक्षित के द्वारा की गई । उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पर्श गंगा दिवस मनाने का उद्देश्य नदियों को स्वच्छ रखना है। नदियांँ जल का प्रमुख स्रोत है। प्राचीन काल से ही नदियों के किनारे सभ्यताओं का विकास हुआ है। नदियांँ जीवन का आधार हैं। यहां उपस्थित सभी के द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने का दृण संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में हस्ताक्षर अभियान के साथ सभी के द्वारा नदियों को बचाने एवं स्वच्छ रखने के लिए आमजन को जागरूक करने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में डॉ ईप्सिता सिंह, डॉ० दीपक, डॉ० तरुण कुमार आर्य, डॉ. भुवन मठपाल, भाष्करानंद पंत, डॉ० फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित, प्रेमादेवी व एन.एस.एस की छात्रा इकाई में प्रतिभा, सुनीत, प्रियंका,दीक्षा, चांदनी, कोमल, मनीषा, छाया पंत, प्रियंका पवन नेगी, सूरज, कोमल आदि उपस्थित रहे।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532