नैनीताल:- भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा नैनीताल नगर निवासी अधिवक्ता सिद्धार्थ साह को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवास द्वारा हस्ताक्षरित यह आदेश सोमवार को नई दिल्ली के जैसलमेर हाउस से जारी किया गया।
वर्तमान में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में सेवा दे रहे सिद्धार्थ साह का जन्म 1971 में हुआ, इनकी शिक्षा सैंट जोसफ कॉलेज, नैनीताल और बिड़ला विद्या मंदिर, नैनीताल में हुई। करौडीमल कॉलेज दिल्ली से स्तानक की डिग्री प्राप्त करने के बाद अल्मोड़ा से लॉ की डिग्री प्राप्त की। सिद्धार्थ साह के पिता श्री एम.एल.साह भी अधिवक्ता है। इन्के चाचा श्री राजीव लोचन साह वरिष्ठ पत्रकार हैं। इनकी पत्नी गृहणी है और इनकी दो पुत्रियाँ हैं।
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत प्रदान की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है।



