दुःखद: नैनीताल निवासी होटल स्वामी का आकस्मिक निधन।

खबर शेयर करें

नैनीताल: नैनीताल के प्रमुख होटल व्यवसायी अर्चना होटल नैनीताल एवं वन विलास रिसोर्ट भीमताल के स्वामी रोहित बिष्ट का आकस्मिक निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय रोहित बिष्ट हल्द्वानी अपने आवास में थे जहाँ उन्हें हार्ट अटैक आया , जिसके चलते उनका आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी , पुत्री , माता-पिता सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन का समाचार सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 28 फरवरी को रानीबाग़ में किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मित्र भवन , नैनीताल रोड , स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने से हल्द्वानी से चित्रशिला घाट रानीबाग़ को प्रातः 10 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में अधिक समय से लंबित शिकायतों के समाधान के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान,सबसे पहले टीबी मुक्त होने वाले तीन जनपदों को किया जाएगा सम्मानित।
Ad Ad