सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा द्वारा की गई कुमाऊँ विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा

खबर शेयर करें

प्रतिस्पर्धा और तेज़ी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल बिठाने के लिए लगातार सीखने और नवाचार को अपनाना बेहद आवश्यक – सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा

नैनीताल, 5 जनवरी 2025: कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आज सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की।

सचिव डॉ. सिन्हा के आगमन पर कुलसचिव एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने डॉ. सिन्हा का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  कैपेसिटी बिल्डिंग अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम।

बैठक के दौरान संकायाध्यक्ष, बायोमेडिकल साइंसेज, डॉ. महेंद्र राणा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रगति आख्या में शोध, नवाचार, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चल रहे शैक्षणिक सुधारों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय उत्तराखंड के शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लगातार स्वयं को अद्यतन रखना चाहिए, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जीवन में सीखने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है, और जो व्यक्ति समय के साथ अपने ज्ञान और कौशल को अपडेट करता है, वही सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आधुनिक युग में प्रतिस्पर्धा और तेज़ी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल बिठाने के लिए लगातार सीखने और नवाचार को अपनाना बेहद आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  काष्ठ कला में निपूर्ण खड़क सिंह मचा रहे कुमाऊँनी गीतों की धूम।

इसी के साथ सचिव डॉ. सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शासन स्तर पर जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, उसमें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक का सञ्चालन कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में निदेशक डी.एस.बी. परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. एच.सी.एस बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. एम.एस. मावरी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. बीना पांडे, प्रो. अमित जोशी और प्रो. आशीष तिवारी के साथ ही सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. दीपक पांडे, नोडल अधिकारी समर्थ डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा, भीमताल में यूकेबीबीए द्वारा मि. उत्तराखण्ड ओपन सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2024 का भव्य आयोजन

समीक्षा बैठक के बाद सचिव डॉ. सिन्हा ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डी.एस.बी. परिसर का दौरा किया और मान्यता, वित्त, प्रवेश, परीक्षा, शोध आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

Ad Ad Ad Ad