नैनीताल:-कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के डीएसबी परिसर स्थित एनसीसी नेवी विंग द्वारा भर्ती कार्यक्रम कल, 20 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगी।
भर्ती में सम्मिलित होने के इच्छुक डीएसबी परिसर के सभी छात्र-छात्राएँ निर्धारित समय पर उपस्थित होकर एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब-लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने जानकारी दी कि इच्छुक विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे समय पर पहुँचकर आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करें और अनुशासन का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लें सकते है।
20 अगस्त को डीएसबी परिसर में एनसीसी नेवी विंग की भर्ती।
