जनाक्रोश:- नैनीताल में अंकिता को न्याय की माँग को लेकर कैंडल मार्च, सी.बी.आई.जाँच की माँग।

खबर शेयर करें

रिपोर्ट:- रवि फर्त्याल, नैनीताल।

नैनीताल:- सरोवर नगरी में मंगलवार शाम को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय दिलवाने व इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय कि निगरानी में करवाने की मांग को लेकर मल्लीताल स्थित पंत पार्क से तल्लीताल गांधी चौक तक ‘कैंडल मार्च”किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत वर्ष के एक मात्र दिव्यांग प्रसिद्ध छायाकार बलवीर सिंह की 12वीं पुण्यतिथि पर पारम्परिक लोक संस्था 'परम्परा' नैनीताल ने किया याद।

रैली में कॉंग्रेसी नेता ,सामाजिक संगठन,राजनीतिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिको ने पुरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी कार्रवाई के साथ सजा की माँग की, लोगों ने निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय कि निगरानी में करवाने तथा सी बी आई जांच की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  समाजसेवी ने भीमताल डैम के जीर्णोद्धार में लापरवाही पर जताई चिन्ता, दरारें उजागर कर रहीं खामियां।
Ad Ad Ad