नैनीताल : प्रॉफ गिरधर सिंह नेगी पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग आज 42 वर्षों के पश्चात सेवा निवृत हो गए । आज कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ,निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , प्रॉफ संजय पंत ,प्रॉफ ललित तिवारी ने शॉल उड़ाकर तथा पुष्पगुच्छ भेट कर उनके प्रति सम्मान तथा कृतज्ञता ज्ञापित की । प्रॉफ नेगी ने 25 वर्ष विश्वविधालय का फ्लाइंग स्क्वॉड किया डी लिट सहित दर्जन विद्यार्थी को पीएचडी का निर्देशन किया । प्रॉफ नेगी गांधियन स्टडी सेंटर के निदेशक तथा परिसर के चीफ प्रॉक्टर रहे । इतिहासकार के रूप में उन्होंने उत्तराखंड का पूर्ण अध्ययन किया । दर्जन पुस्तके भी प्रॉफ नेगी द्वारा लिखी । प्रॉफ नेगी के व्यवहार के सभी कायल रहे । सम्मान समारोह में प्रॉफ गिरीश रंजन तिवारी ,प्रॉफ संजय घिल्डियाल ,डॉ रितेश साह ,डॉ गगन दीप होती , प्रॉफ आशीष तिवारी ,डॉ आशीष मेहता ,डॉ मोहन लाल ,डॉ महेश आर्य ,डॉ कुबेर गिनती ,प्रॉफ सावित्री जंतवाल , डॉ हरदयाल ,डॉ बाफिला , डॉ पी अधिकारी ,कुंदन ,स्वाति जोशी आदि उपस्थित रहे ।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532