नैनीताल:-श्री राम सेवक सभा भवन में जहां श्री रामलीला की तालीम की जा रही है तथा बाल कलाकार श्री राम के गुणो का बखान कर सके वही रामलीला मंचन में प्रयोग होने वाले विशेष पर्दा को भी तैयार किया जा रहा है ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी नेहा ,किरण ,सुमन ,चंद्र प्रकाश साह के निर्देशन में कॉटन के कपड़े में राम राज्य ,दरबार के पर्दो में सुंदर कलाकारी के साथ रंग भरने का काम कर रहे । इन कलाकारों की कलात्मकता से श्री राम लीला मंचन में भव्यता आएगी । अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि इस वर्ष सभा द्वारा एक दर्जन से अधिक नए पर्दो को कलाकारों के सहयोग से बनाया जा रहा है जो मंचन के दृश्यों में रोचकता लाएंगे।
