‘प्रयुक्ति 2025’:-ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में टेक फेस्ट की शानदार शुरुवात, विभिन्न विभागों में तकनीकी और प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल:-ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में 13 नवंबर 2025 को दो दिवसीय टेक फेस्ट ‘प्रयुक्ति 2025’ की शानदार शुरुआत ,कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद एरीज, नैनीताल के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, नए कौशल सीखने चाहिए और हर अवसर को अपनाना चाहिए। उन्होंने स्पेस साइंस, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और इंटर्नशिप के रोमांचक अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जिज्ञासु बने रहने और लगातार प्रयोग करते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच विद्यार्थियों को अपने विचारों को आकार देने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सम्मेलन में ग्राफिक एरा भीमताल के छात्रों के शोध पत्रों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और पुरस्कार

मुख्य अतिथि के रूप में फुजीफिल्म इंस्टैक्स उत्तराखंड के टेरिटरी सेल्स मैनेजर श्री यसवंत सिंह का स्वागत किया गया।
कैंपस निदेशक ने आयोजन टीम, विभिन्न क्लबों और प्रबंधन टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न विभागों में तकनीकी और प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
“रोबो वॉर – द अल्टिमेट फाइट चैलेंज” में छात्रों ने खुद द्वारा डिज़ाइन किए गए रोबोट्स को मैदान में उतारा। “द रोबो कार रेस – द अल्टिमेट ट्रैक चैलेंज” में छात्रों ने आरसी कारों का निर्माण कर अपनी तकनीकी दक्षता दिखाई।
“कोड रिले” में प्रतिभागियों ने सीमित समय में कठिन कोडिंग चुनौतियों का सामना किया।
“इकोज़ ऑफ इंटेलेक्ट” (वाद-विवाद प्रतियोगिता) में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपनी तार्किक सोच और तर्क-वितर्क कौशल का प्रदर्शन किया।
“बैटल एरा 2.0” ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ने युवाओं में उत्साह भर दिया।
वहीं “3D ऐनाटॉमिकल एंड फिज़ियोलॉजिकल साइंस मॉडल एग्ज़िबिशन” में छात्रों द्वारा तैयार किए गए जटिल वैज्ञानिक मॉडलों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।

यह भी पढ़ें 👉  चाणक्य लॉ कालेज ,रूद्रपुर मे 76 वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

सस्टेनेबिलिटी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए एक समानांतर सप्लिंग प्लांटेशन ड्राइव भी आयोजित की गई, जो विश्वविद्यालय की हरित भविष्य संकल्पना का प्रतीक रही।

यह भी पढ़ें 👉  वृन्दावन पब्लिक स्कूल, नैनीताल का वार्षिक समारोह सम्पन्न।

यह आयोजन IEEE स्टूडेंट चैप्टर, GEHU और Instax Fujifilm द्वारा समर्थित था। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, पौड़ी गढ़वाल, बरेली सहित कई शहरों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पहला दिन बेहद जोशीला और यादगार बन गया।

रचनात्मकता, सीख और तकनीकी चुनौतियों से भरपूर, प्रयुक्ति 2025 का दूसरा दिन भी उतना ही रोमांचक होने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad