नैनीताल: नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्थानीय युवक का पर्स मॉल रोड पर गिर गया ,काफी तलाश करने पर पर्स नही मिल पाया ।जिसकी सूचना चीता कॉन्स्टेबल अमित गहलोत को दी गई ,जिन्होंने अपनी सूझ बूझ और त्वरित एक्शन कर स्थानीय युवक को उसका पर्स लोटा दिया और साथ में हिदायत दी की आगे से ऐसी लापरवाही ना करे। पुलिस का आभार करते हुए युवक ने पुलिस की कार्यकुशलता की तारीफ की ।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532