हल्द्वानी में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित, नशामुक्त उत्तराखंड का संकल्प।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/ नैनीताल:-नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को एम.बी. डिग्री कॉलेज, हल्द्वानी में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने नशे को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेते हुए सामूहिक शपथ ग्रहण की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष, जिला पंचायत दीपा दरमवाल ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि “नशामुक्त उत्तराखंड ही नशामुक्त भारत की मजबूत नींव तैयार करेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  एन एल एफ 2025:- साहित्यिक उत्साह और सांस्कृतिक गूंज के साथ भव्य शुभारंभ, "कुमाऊनी फाग" ने किया मंत्रमुग्ध।

विधायक, लालकुंआ डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है, जिससे अनेक परिवार प्रभावित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने तथा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया।

उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी शांति महरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं को सशक्त बनाने और समाज को नशामुक्त बनाने हेतु यह राष्ट्रीय अभियान प्रारम्भ किया गया था। उन्होंने विशेष रूप से युवतियों में बढ़ती नशा प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, हमें अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद ने गेठिया स्थित 100 बेड के निर्माणाधीन मानसिक चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया।

दायित्वधारी नवीन लाल वर्मा ने कहा कि नशा परिवार एवं समाज दोनों के लिए अभिशाप है, जिसे केवल सामूहिक प्रयासों और व्यापक जागरूकता से ही मिटाया जा सकता है। उन्होंने नशामुक्त हल्द्वानी एवं नशामुक्त उत्तराखंड के निर्माण का आह्वान किया। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक आरती सहदेव ने नशे के दुष्परिणामों तथा कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से सतर्क रहने की अपील की।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति से संबंधित संदेश प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किए गए, जिनका उपस्थित जनसमूह ने सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025-27 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय में क्विज़, निबंध लेखन एवं पोस्टर निर्माण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।क्विज प्रतियोगिता में खालसा इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. अंकिता, द्वितीय स्थान वंश तथा तृतीय स्थान गुनजन ने प्राप्त किया।छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर नशामुक्ति विषय पर सारगर्भित विचार एवं रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं।कार्यक्रम में महापौर गजराज सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, कॉलेज प्रबंधन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षकगण तथा स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad