नैनीताल : अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि राज्य आन्दोलनकारियों को भी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पेंशनरों की भांति कोषागार के माध्यम पेंशन का भुगतान करने हेतु निर्धारित प्रारूप (पेंशन पेमेंट आर्डर (पी.पी.ओ.) पर नाम, पति/ पिता का नाम, स्थायी निवास का पता, ज्वाईन्ट फोटो, पेंशन प्रारंभ होने का वर्ष एवं दिनांक, मुंह या हाथ में वैयक्तिक पहचान चिन्ह, लम्बाई, जन्मतिथि, पेंशन की दर, पी०पी०ओ० संख्या, बैंक का नाम, अकाउन्ट नंबर ., आधार नंबर , मोबाईल नंबर, नॉमिनी से संबंध, पेंशनर नमूना हस्ताक्षर, जेण्डर पेंशन स्वीकृतकर्ता के नमूना हस्ताक्षर आदि कोषागार को उपलब्ध कराये जाने है।बताया कि चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी (जो राज्य आन्दोलनकारी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं) निर्धारित पेंशन प्रारूप सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायेगें। राज्य आन्दोलनकारी, नियमित पेंशन भुगतान का प्रारूप nainital.nic.in और अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532