ग्रामीण क्षेत्र मंगोली में महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

खबर शेयर करें


नेनीताल:उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जिला मुख्यालय निकटवर्ती क्षेत्र मंगोली ग्राम मे विमर्श संस्था के सहयोग से विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर मे यशवंत कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप, निशुल्क विधिक सहायता, के बारे मे बताया गया। शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी द्वारा महिलाओं के हित सम्बन्धित कानूनी विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा साइबर अपराधों ,स्थाई लोग अदालत टोल फ्री नंबर 15100 , पर भी जानकारी दी गई ।जागरूकता शिविर मे विमर्श सस्था की कोऑर्डिनेटर भावना सिंह द्वारा सचिव महोदया का आभार व्यक्त किया गया जिनके माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में क्षेत्रीय पटवारी प्रेम गोस्वामी , ग्राम प्रधान अधोड़ा प्रेमा मेहरा , ग्राम प्रधान खमारी मंजु बुढलाकोटि उपस्थिति रही।