पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर ऐशडेल मल्लीताल मे विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी के दिशा निर्देशन मे यशवंत कुमार द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर कुंदन लाल शाह ट्रस्ट नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ऐशडेल मल्लीताल मे विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जागरूकता शिविर में यशवंत कुमार द्वारा बताया गया की 2025 मे पृथ्वी दिवस की थीम” हमारी शक्ति हमारा ग्रह” है ,पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए देश-दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।पृथ्वी दिवस मनाने का उदेश्य पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें. यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का उदेश्य है. तथा बताया की हम किस प्रकार पृथ्वी संरक्षण मे अपना योगदान दे सकते है प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करें. ,रिसाइकिल तकनिक करने पर जोर दें. जब बिजली की आवश्यक्ता ना हो तो लाइट और पंखे बंद कर दें. प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकिल करें. कोशिश करें कि जो चीजें पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए. पेड़-पौधे लगाएं और पर्यावरण को हरा बनाए रखें. प्रदूषण कम करें और नदी-नालों में गंदगी फेंकने के बजाय कूड़ेदान में ही फेंकें. जिन चीजों की जरूरत ना हो उन्हें ना खरीदें. इस ओवर कंजंप्शन के कारण ही पृथ्वी पर वेस्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ती है. पानी बचाने की कोशिश करें. जब जरूरत ना हो तो पानी को ना बहाएं. शिविर मे टोल फ्री नंबर 15100 , साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 और जिला विधिक के कार्य के बारे मे भी जानकारी दी गई। शिविर के उपरांत छात्राओ द्वारा पर्यवरण सरक्षण का संदेश देते हुए स्वछता मे अपना श्रम दान किया गया । शिविर मे प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू रावत अध्यापिका विनीता पाठक आदि उपस्थित रहे।।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों मे एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता ।
Ad