नैनीताल:-माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरीश कुमार गोयल जी के मार्गदर्शन मे सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशन मे यशवंत कुमार द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खुर्पाताल विद्यालय मे उत्तराखण्ड अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2013 व 2020 विषय पर विशेष कानूनी विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया . जागरूकता शिविर में यशवंत कुमार द्वारा छात्राओ को बताया गया की उत्तराखंड प्रतिकर योजना 2013, जिसे उत्तराखंड (अपराध पीड़ित) प्रतिकर योजना, 2013 भी कहा जाता है, अपराध से प्रभावित पीड़ितों और उनके आश्रितों को मुआवजा प्रदान करती है. इस योजना के तहत, पीड़ित या उनके कानूनी वारिस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं,पीड़ित कल्याण कोष से पीड़ितों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो अपराध के कारण हुई क्षति और हानि की भरपाई करती है. योजना के तहत तत्काल प्राथमिक उपचार और चिकित्सा लाभ भी प्रदान किए जाते हैं, जिससे पीड़ित की तत्काल सहायता सुनिश्चित हो सके. यह योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो अपराध के शिकार हुए हैं और उन्हें वित्तीय और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, जिसमें एसिड अटैक पीड़ितों या अन्य गंभीर चोटों का सामना करने वाले व्यक्ति शामिल हैं. उत्तराखंड में वर्ष 2020 में मुख्य रूप से उत्तराखंड अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2013 में संशोधन के रूप में या उससे अलग, विशेष रूप से यौन उत्पीड़न और अन्य अपराधों से प्रभावित महिलाओं के लिए एक नई उत्तराखंड प्रतिकर योजना लागू की गई थी, जिसे 2020 के अंतर्गत लागू किया गया। यह योजना यौन उत्पीड़न या अन्य अपराधों की महिला पीड़ितों और उत्तरजीवियों को वित्तीय और अन्य प्रकार की क्षतिपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई थी, ताकि उनके पुनर्वास और सहायता को सुनिश्चित किया जा सके। योजना को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से लागू किया जाता हैपीड़ितों के पुनर्वास और पीड़ा को कम करने के लिए तत्काल चिकित्सा या अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करना शामिल है।यह योजना पीड़ितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने और उनके जीवन को फिर से सामान्य बनाने में मदद करती है, जिससे उन्हें समाज में गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिलता है। शिविर मे प्रधानाचार्य गीता पाण्डे, अध्यापिका दीप्ति पांडे, अध्यापिका शबनम इत्यादि अध्यापिका मौजूद रहे।।


