12वीं स्वर्गीय चन्द्र लाल साह मेमोरियल इण्टर स्कूल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन, पारम्परिक तरीके से प्रतियोगिता में आलेखन।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर में साह चौधरी समाज, नैनीताल द्वारा आयोजित द्वितीय स्वर्गीय राजेन्द्र लाल साह मेमोरियल ओपन ऐपण प्रतियोगिता एवं १२ वीं स्वर्गीय चन्द्र लाल साह मेमोरियल इण्टर स्कूल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन वृन्दावन पब्लिक स्कूल नैनीताल में किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल ३० प्रतिभागियों ने सहभागिता की। नियमावली के अनुसार प्रतियोगिता में आलेखन पारम्परिक तरीके से गेरू- विस्वार से तथा हाथ की अंगुलियों की सहायता से ही किया गया। ब्रश, स्केल पेन्सिल आदि का प्रयोग नहीं किया गया। विषय का चयन पर्ची के अनुसार, प्रतिभागियों को – इस प्रतियोगिता में – सरस्वती चौकी ६ कोने की , लक्ष्मी चौकी, शिव चौकी, नवदुर्गा चौकी,जनेऊ चौकी,धुलीअर्ग चौकी,नाता, लक्ष्मी नारायण में से किसी एक चौकी का निर्माण करना। प्रतियोगिता में कुल ६ पुरुस्कार रखे गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में 13 अप्रैल को 'माइल्स फॉर स्माइल्स ग्राफियन मैराथन' का आयोजन।

कई वर्षों से निर्णायक के रूप में इस ऐपण प्रतियोगिता में सहभागिता करते आ रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं छायाकार बृजमोहन जोशी जो कि इस वर्ष भी प्रधानाचार्या वृन्दावन पब्लिक स्कूल नैनीताल श्रीमती राखी साह जी के आमंत्रण पर निर्णायक के रूप मे सहभागिता की, उनके द्वारा प्रेषित इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले कुछ प्रतिभागियों की तस्वीरें प्रस्तुत है:-

यह भी पढ़ें 👉  पर्वत पुत्र स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को किया याद, नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

फोटो फिचर:-

Ad Ad