लालकुआं मे “लोक कल्याण मेला” का आयोजन, स्ट्रीट फूड वेंडर हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम।

खबर शेयर करें

लालकुआं/नैनीताल:- आज नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में “लोक कल्याण मेला” का आयोजन किया गया l
आज का विशेष कार्यक्रम पीएम स्वनिधि निधि योजना अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर को “खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता पर आधारित” जानकारी देने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह लोटनी जी के द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन जिला नैनीताल से श्री नंदकिशोर व श्री ए एस रावत जी द्वारा फूड वेंडर को भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक के तहत खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर आधारित जानकारी दी गई। जिसमें
मानक निर्धारण, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन, सुरक्षित खाद्य पद्धतियां, पैकेजिंग व लेबलिंग प्रशिक्षण व प्रमाणन ,अनुपालन व निरीक्षण तथा नागरिक पहुंच और जागरूकता व सुरक्षित व पौष्टिक भोजन उपलब्धता सुनिश्चित करना आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर सीमा पाण्डेय द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नगर पचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्री ईश्वर सिंह रावत,मनोज बरगली,सोनू , दिनेश, कृष्णा, सिटी मिशन मैनेजर व फुड व्यावसायी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  इग्नू ने नर्स प्रबंधकों के लिए प्रमाण-पत्र कार्यक्रम शुरू किया, नए प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025।
Ad Ad Ad