विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एन.एस.एस. द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन, एड्स के कारण, बचाव एवं जागरूकता।

खबर शेयर करें

रूड़की:- स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रूड़की में आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एनएसएस द्वारा एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुई। मुख्य अतिथि हरिद्वार जिले के एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. एस.पी. सिंह ने छात्राओं को HIV/AIDS के कारण, बचाव, जागरूकता और एनएसएस की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या डॉ. रेनू कुमारी ने की और विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने एनएसएस की गतिविधियों तथा सेवा की भावना के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. आर.पी. सिंह ने एड्स दिवस की पृष्ठभूमि और इसके वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। मंच संचालन डॉ. गौरव गोयल द्वारा प्रभावी रूप से किया गया। महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहे और पूर्ण सहयोग दिया। अंत में मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में जन औषधि दिवस का आयोजन,आशा सम्मेलन का शुभारंभ पुरस्कार वितरित।
Ad Ad Ad