उत्तराखंड राज्य स्थापना की ‘रजत जयंती’ के अवसर पर ‘ऑंचल’ दुग्ध उत्पादों का स्टॉल, कुमाऊँ कमीश्नर ने की प्रशंसा सभी उत्पादो की ली जानकारी।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के स्टॉल लगाया गया जिसमे दुध, दही, घी, योगर्ट,फ्लेवर मिल्क, मिठाई आदि उत्पाद रखे और उन्की गुणवत्ता और पौष्टिकता के बारे में जानकारी प्रदान की । प्रभारी विपणन पर्वतीय क्षेत्र विपिन तिवारी द्वारा बताया कि कुमाऊँ कमीश्नर श्री दीपक रावत जी मुख्य अतिथि ने राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्टॉल निरिक्षण के दौरान आंचल दुग्ध उत्पादों की प्रशंसा की उन्के द्वारा नये उत्पाद छैना रबडी का स्वाद लिया और प्रशंसा की उन्के द्वारा पनीर व जार घी एवं अन्य उत्पादो बारे में जानकारी ली साथ ही जिलाधिकारी महोदय को भी छैना रबडी का स्वाद लेने को कहा और आंचल ब्रांड की तारीफ की। प्रभारी विपणन पर्वतीय क्षेत्र विपिन तिवारी द्वारा सभी उत्पादों के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में बैठक,सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान दिलाए जाने की बात।

इस मौके पर कृपाल सिंह, हेमंत पाल,महेश पाण्डेय,मनोज, सुदर्शन, सुमित, दीपक, कल्याण सिंह, कुन्दन, प्रमोद, जगदीश आदि स्टाफ स्टाल पर उपस्थित रहे