नैनीताल:-नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद में आगमन के पश्चात एसएसपी कार्यालय नैनीताल का भ्रमण किया और शाखा प्रभारियों के साथ वार्ता की।सभी को टीम भावना के साथ कार्य करने तथा पूर्ण मनोयोग के साथ शाखा संबंधित कार्यों/दायित्वों का सफलतापूर्वक संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान नवागंतुक एसएसपी नैनीताल द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल से उनके नैनीताल स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की ओर जनपद की वास्तुस्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही आगामी वीवीआईपी भ्रमण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
नैनीताल के पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि—
“महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। नशे के तस्करों और उनके नेटवर्क पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाना है”।
उन्होंने कहा कि —
“नशे के तस्करों पर कार्यवाही के साथ साथ, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
ड्रग्स, साईबर ठगी और महिला सुरक्षा आज की बड़ी चुनौतियाँ हैं। इनसे निपटने के लिए नैनीताल पुलिस हर स्तर पर तत्पर रहेगी। साईबर ठगों के खिलाफ सघन कार्रवाई होगी, जागरुकता चलाये जाएंगे ताकि जनता का विश्वास और मजबूत हो”।




