नैनीताल बैंक द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” पर जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व बैंक के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार लाल द्वारा किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल के पास हुई सड़क दुर्घटना में 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू,03 लोगों की मृत्यु की पुष्टि।

रैली के समापन के पश्चात, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बैंक के प्रधान कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार लाल, कार्यकारी निदेशक श्री कुलदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान जारी।

कार्यक्रम के अगले चरण में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक कर्मचारियों एवं आगंतुकों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।

इस अवसर पर मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री महेश कुमार गोयल, एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भवाली नगर इकाई का किया पुनर्गठन, कंचन साह को अध्यक्ष और अमित पांडेय को महामंत्री नियुक्त।

नैनीताल बैंक पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को सदैव प्राथमिकता देता आया है और भविष्य में भी इस प्रकार की सकारात्मक पहलों को निरंतर जारी रखने हेतु संकल्पबद्ध है।

Ad Ad