हल्द्वानी:-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के टॉपर्स का नैनीताल बैंक द्वारा भव्य रूप से सम्मान किया गया। शिक्षा को बढ़ावा देने की इस मुहिम में बैंक ने न केवल होनहारों को सराहा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्थन का हाथ भी बढ़ाया।
देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की छात्रा अनुष्का राणा ने 12वीं में 98.60% अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं कक्षा 10वीं में दो छात्रों—हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, हल्द्वानी के जतिन जोशी और विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा, बागेश्वर के कमल सिंह चौहान—ने 99.20% अंक हासिल कर उत्तराखंड टॉप किया।
हल्द्वानी में आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटर के अन्य मेधावी छात्र—प्रियांशु जोशी, वंशिका गुप्ता, विशाल पंत, सृष्टि, मानस सती, रोहित पंत, मोनिका तिवारी, पार्थ, मोहित भट्ट, प्रशांत कैरा और प्रतिभा जोशी—को भी सम्मानित किया गया।
नैनीताल बैंक का यह प्रयास केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में निवेश है। बैंक द्वारा हाल ही में शुरू की गई चेली-भुली छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से प्रदेश की मेधावी बेटियों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि कोई सपना संसाधनों के अभाव में अधूरा न रह जाए।
यह पहल बताती है कि नैनीताल बैंक सिर्फ एक वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि समाज निर्माण में भागीदार है—जहां हर होनहार को उसका हक और हर सपने को उड़ान मिलती है।
