नैनीताल : नगर पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत अधिशाषी अधिकारी -1 दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में रेग पिकर्स के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बूट,ग्लव्स,मास्क,सेनिटाइजर आदि का वितरण किया गया अधिशाषी अधिकारी दीपक गोस्वामी द्वारा रेग पिकर्स से अनुरोध किया कि कूड़ा बीनते समय पी. पी. ई किट का उपयोग करें जिससे उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा हो सके। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी -2 विनोद जीना, सीएमएम सीमा पाण्डेय, चन्दन सिंह भंडारी,सोनू तिवारी,सीमा कुंवर,उमेश तिवारी उपस्थित थे।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532