लालकुआँ/नैनीताल:- नगर के रॉयल होटल हेरिटेज में आयोजित कुमाऊँ काउंसिल देवभूमि विकास द्वारा कार्यक्रम में लालकुआँ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम के दौरान मुकेश बोरा को किसानों व पशुपालकों के हित में किए जा रहे कार्यों तथा केमिकल फ्री आँचल दूध एवं दुग्ध उत्पादों के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत मुकेश बोरा ने संघ से जुड़े सभी दुग्ध उत्पादकों, किसानों एवं पशुपालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मेहनत के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य किसानों के हित मे सदैव तत्पर व उपभोक्ताओं को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं रसायन मुक्त दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है, और इस दिशा में आगे भी निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
अनेक दुग्ध विक्रेता उत्तराखंड का अपना दूध आंचल दूध के स्थान पर अन्य ब्रांड का दूध भी बिक्री कर रहे हैं। जबकी आंचल दूध हमारे अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के भाई बहनों की मेहनत से प्राप्त दूध है जिससे अनेक परिवारो भरण पोषण हो रहा है ।जब अपने राज्य का दूध उपलब्ध है तो हम अन्य ब्रांड को क्यों आगे बडा रहे है ।एक बार अवश्य विचार करें आंचल दूध को अपनायें गरीब दुग्ध उत्पादकों की रोजी रोटी प्रदान करें।


