देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डी एस बी परिसर नैनीताल में विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने की उद्देश्य से दूसरे बूट कैंप का आयोजन किया गया। यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य में उद्यमिता के प्रति युवाओं में आकर्षण पैदा करना है।
इस कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा महासचिव एलुमनी सेल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा उद्यमिता के विषय में जानकारी दी।डॉ. विजय कुमार नोडल अधिकारी देवभूमि उद्यमिता केंद्र डी एस बी परिसर नैनीताल ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विषय में जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया। डॉ. विजय कुमार ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में उद्यमिता विकास के लिए यह योजना चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य राज्य में उद्यमिता के प्रति युवाओं में आकर्षण पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां का युवा रोजगार की तलाश में ही लगा रहता है, जबकि गुजराती, मारवाड़ी और पंजाबी का पहला विकल्प उद्यमिता ही होता है। उन्होंने बाय जू, फ्लिपकार्ट ,जमाटो,ओयो, पेटीएम,पानी पूरी, पेपर बोट इत्यादि स्टार्टअप को केस स्टडी के रूप में उदाहरण देकर समझाया और बताया कि कैसे ये स्टार्टअप शुरू हुए और आज टॉप पर हैं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें आयकन संजाना भगत, सेल्ट-योगिता पंत, स्पौशी जोशी, समिष्टा राय, कीर्ति कुलौरा, वर्षा आर्या, शिवांगी खुशी जोशी, चारु गर्कोली, सौंदर्य एकता राणा, अबौरवा अंशिका गुप्ता, गीताली बिष्ट, रितिकी मेहता, अभिषेक लोबनशी आदि शामिल थे।