नैनीताल:डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभाग की महिला प्राध्यापकों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया गया । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार महिलाओं को उनके अधिकार देती आ रही तथा भारतीय समाज में आज महिलाएं बेहतरीन कार्य कर रही है । इस वर्ष 2025 की थीम एमपावर एवरी विमेन इक्वलिटी ,प्रोग्रेस , इंक्लूजन रखी गई है । इस अवसर पर निदेशक तथा कला संकायाध्यक्ष प्रॉफ रजनीश पांडे ने कहा कि महिलाएं ही समाज की निर्माता है तथा आज परिसर में उनकी संख्या ज्यादा है । निदेशक तथा विभागाध्यक्ष ने वनस्पति विज्ञान के प्रॉफ किरण बर्गली ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू लोधियाल ,डॉ प्रभा पंत ,डॉ हिमानी कार्की ,,राधा बिष्ट ,लीला पंत ,सपना को शॉल उड़ाकर ,एप्रिसिएशन लेटर तथा पेन देकर उनके कार्यों के सराहना करते हुए सम्मानित किया तथा मातृ शक्ति का धन्यवाद किया । इस अवसर पर प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ हेम जोशी ,दिशा उप्रेती,वसुंधरा ,जगदीश पपने ,आनंद कुमार ,विशाल बिष्ट ,इंदर रौतेला सहित एम एस सी के विद्यार्थी उपस्थित रहे । निदेशक प्रॉफ रजनीश पांडे को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

