हाई पॉवर चुनाव कमेटी सदस्यों से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता नीरज साह की भेंटवार्ता,सचिव के माध्यम से उत्तराखंड बार काउंसिल को ज्ञापन।

खबर शेयर करें

नैनीताल :- ज़िला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह ने बुधवार को उच्च न्यायालय स्थित हाई पॉवर चुनाव कमेटी के सदस्यों से मुलाक़ात कर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में श्री साह ने अत्यधिक सर्दियों में प्रस्तावित बार काउंसिल चुनाव को स्थगित करने, जो विधि स्नातक अपना अस्थायी पंजीकरण कराकर ऑल इंडिया बार एग्जाम दे चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनको भी मताधिकार का प्रयोग करने तथा चुनाव से संबंधित जो भी एडवाइजरी / निर्देश जारी हों उसका प्रकाशन सार्वजनिक तौर से हो ऐसी मांग रखी है,
श्री साह ने अपने ज्ञापन देने के उद्देश्य के बारे में बताया कि जनवरी फ़रवरी में पहाड़ी क्षेत्रों जैसे नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत जैसे अधिकांश न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश रहता है, अधिकतर अधिवक्ता शहर से बाहर होते हैं उन दिनों चुनाव कराना मतधिकारों को प्रभावित करेगा, इसलिये चुनाव सर्दियों में ना कराने का निवेदन किया है, साथ ही जिन लॉ ग्रेजुएट छात्रों ने एआईबीई परीक्षा दे दी है और वें परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें उनके मतधिकारों से कैसे वंचित किया जा सकता है, इसलिये भी चुनाव की तिथि आगे बढ़ाई जानी आवश्यक है, तीसरा चुनाव से संबंधित जो भी दिशा निर्देश हों वो सार्वजनिक रूप से प्रकाशन के माध्यम से हों, जिससे एकरूपता व पारदर्शिता बनी रहे, इन्हीं मांगो को लेकर बार काउंसिल सचिव के माध्यम से उत्तराखंड बार काउंसिल को ज्ञापन भेजा गया है |
श्री साह ने अपनी तीनों मांगों को उचित व मताधिकार हित में बताते हुए स्वीकार होने की आशा जताई है |
उनके इस कदम की अधिवक्ताओं ने प्रशंसा की है |
ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में नीरज साह के अलावा मनीष मोहन जोशी व कैलाश बल्यूटिया आदि थे |

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा महिला मोर्चा ने किया जनसंपर्क, रोहित आर्य के समर्थन में मांगे वोट।

Ad Ad Ad