नैनीताल: गुरुवार को नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में दो वाहनों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों टैक्सी वाहनों सवार लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार जैतारण निवासी राजेन्द्र चौधरी टैक्सी वाहन से राजस्थान के एक परिवार को घुमाने नैनीताल आया हुआ था। बृहस्पतिवार को वह पर्यटकों को लेकर वापस लौट रहा था। उनका वाहन ताकुला के समीप पहुंचा ही था कि अचानक सामने से एक ऑल्टो वाहन आ गया। वाहनो की गति तेज होने के कारण दोनों चालकों ने नियंत्रण खो दिया। जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों में सवार लोग चोटिल हो गए। राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को 108 से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया । हादसे में 16 वर्षीया किशोरी करिश्मा पुत्री लच्छी राम निवासी स्यालीकोट ज्योलिकोट थाना तल्लीताल गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं , जिन्हे बी डी पाण्डेय चिकित्सालय से हायर सेंटर भेजा गया है ,वहीँ दुर्घटना में अन्य घायलों को मामूली चोट आयी है , जिनका इलाज चल रहा है।

