नैनीताल : प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को 1:30 बजे दोपहर में खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है । सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने श्री राम सेवक सभा परिवार की तरफ से सभी को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए उन्हें प्रसाद हेतु आमंत्रित किया है । सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी 2 फरवरी के अवसर पर सभा द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत ,जनेऊ का कार्यक्रम सभा भवन में आयोजित किया जाना है जिसमें जो बटुक अपना जनेऊ संस्कार करना चाहते है उनको सभा भवन में पंजीकरण करना अनिवार्य है तथा बसंत पंचमी को उक्त कार्यक्रम हेतु भी सभा में सभी को आमंत्रित किया है । 1918 में स्थापित श्री रामसेवक सभा संस्कृति को संरक्षित रखने तथा वर्ष भर कार्यक्रम धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम जन सहयोग से आयोजित करती आ रही है तथा उत्तराखंड की संस्कृति का प्रसार भी करती है।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532