नैनीताल : कोतवाली मल्लीताल में दिनांक 01जनवरी को श्रीमती हिना पत्नी रहमत अली निवासी मल्लीताल नैनीताल ने थाना मल्लीताल में तहरीर दी कि जब वह तिब्बत मार्किट क्षेत्र में घूम रही थी तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी जेब से उसका फोन चोरी कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु डॉ0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात तथा श्री राजेश साह क्षेत्राधिकारी नैनीताल के निर्देशन व श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तथा पूछताछ के उपरांत अभियुक्त रोशन कुमार पुत्र श्रिष्टी धर महतो को ठंडी सड़क में बने ग्लास हाउस से चोरी की 03 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसे जानकारी हुई कि नए वर्ष के दौरान नैनीताल में काफी भीड़ भाड़ होती है जिस दौरान लोगो के मोबाइल चोरी करने का मौका मिल जाता है इसीलिए वो नैनीताल आया था,और मोबाईल चोरी कर लिए। पुलिस टीम में शामिल- उ.नि. दीपक कार्की
- हे0का0 सुमित चौधरी
- का0 गोकुल पाण्डे