नेनीताल: कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा तथा उत्तराखंड टीचर्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रॉफ दीवान एस रावत को शॉल उड़ाकर ,केना का पौधा भेट कर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कैप पहना कर उन्हें वैज्ञानिक के रूप में सम्मानित किया । कूटा ने कहा कि विज्ञान ही वो विधा है जो सत्य का पता लगाती तथा जीवन को सही दिशा देती है ।कूटा ने प्रॉफ रावत के वैज्ञानिक कार्यों की सराहना भी की । प्रॉफ दीवान एस रावत ने कुमाऊं विश्व विद्यालय से रसायन में मास्टर्स करने के बाद सी डी आर आई से पीएचडी की तथा रसायन विज्ञान में पारकिंसन रोग की दवा की तरफ कार्य करने से वर्तमान में फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ,फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री लंदन तथा सी चेम लंदन है । विज्ञान के प्रति उनका व्यक्तित्व समर्पित रहा हैं । कूटा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उनके कार्यालय में उन्हें बधाई दी तथा सम्मानित किया । रमन खोज को समर्पित 28 फरवरी के दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूपसे मनाया जाता है तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम इंपावरिंग इंडियन यूथ फोर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत रखी गई है ।कूटा के शिष्ट मंडल में अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार ,डॉ नागेंद्र शर्मा ,संयुक्त सचिव डॉ संतोष कुमार शामिल रहे ।

