इंडियन ऑयल लाया उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र,गैस उपकरणो के सावधानी से उपयोग की अपील।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-आग कई कारणों से लग सकती है, जिनमें से कुछ सबसे आम कारण बिजली की खराबी, खाना बनाते समय दुर्घटनाएँ, धूम्रपान, हीटिंग उपकरण और आगजनी हैं,अधिकतर देखा गया है कि खाना बनाते वक़्त जरा सी लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे देती है ,इसके कई कारण हो सकते है, जैसे रेगुलेटर, पाइप या अन्य उपकरणों में खराबी से भी गैस रिसाव हो सकता है। खाना बनाते समय लापरवाही या गैस उपकरण के पास ज्वलनशील वस्तुओं का रखना आग का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मे नाबालिग से दुष्कर्म का मामला,जनता मे रोष,धरना-प्रदर्शन,बाजार बंद।

इन्हीं कारणों के दृष्टिगत इंडियन ऑयल लगातार अपने उपभोक्ताओं से सावधानी रखने और गैस उपकरणों की नियमित जाँच कर दुर्घटना से बचने की सलाह देता आया है, इसी क्रम मे इंडियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र बाजार में लाया हैं,जो की भारी छूट के साथ उचित मूल्य पर कार्यालय और बाजार में उपलब्ध हैं।
नैनीताल मे पर्वत गैस सर्विस की प्रबंधक श्रीमती अंकिता पान्डे ने बताया कि फायर पंच एवं ग्रीन फायर ऑफ बाल नाम से दो अग्निशमन यंत्र उपलब्ध है जो कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरल और सुविधाजनक बनाये गये हैं, उन्होंने अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि अपने गैस उपकरणो का सावधानी से उपयोग करे और पाइप, रेगुलेटर आदि की नियमित जाँच करे और अवधि पूर्ण होने पर उन्हें बदल ले और दुर्घटना होने से बचे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक की RTGS/NEFT और नेट बैंकिंग सुविधाअब और भी आधुनिक एवं सुरक्षित

उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया की सदैव नगर की अधिकृत गैस एजेंसी से ही होस पाइप एवं रेगुलेटर खरीदे और गारंटी का लाभ उठाऐ एवं नकली उपकरणो की खरीद से बचे।

यह भी पढ़ें 👉  “रोल ऑफ़ इंटीलेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन फोस्टरिंग इनोवेशन” विषय पर एक विशेष ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित।
Ad Ad Ad