रामनगर मे अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग ने की समीक्षा बैठक, जल्द सुनिश्चित होगी मूलभूत सुविधाएं।

खबर शेयर करें

रामनगर:- अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री), मुकेश कुमार, की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार, रामनगर में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों की समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनसुनवाई कर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।

अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाना है। इसके लिए अधिकारियों को लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुननी होंगी और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  13 जून को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, दिव्य गूंज से गूंजेगा माँ भद्रकाली का पावन दरबार।

बैठक के पश्चात अध्यक्ष ने रामनगर ब्लॉक के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र, सुंदरखाल, लेटी चौपड़ा एवं रामपुर ग्राम का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने अवगत कराया कि सुंदरखाल ग्राम सभा में लगभग 500 परिवार निवासरत हैं, किंतु अब तक वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शीघ्र ही विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही लेटी चौपड़ा एवं रामपुर ग्राम की अतिरिक्त भूमि के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में आपदा प्रबंधन पर लघु अवधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, पाँच राज्यों से 27 प्रतिभागी सम्मिलित।

मुकेश कुमार ने कहा कि जो गरीब तबके के लोग ऑनलाइन माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते, उनके लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर दो प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रतिनिधि गरीब परिवारों का ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे तथा घर-घर जाकर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि समीक्षा बैठक में प्राप्त समस्याओं के आवेदन-पत्रों पर अधिकारी एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा आयोग को भी इसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मे 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन,क्वीन्‍स स्कूल हल्द्वानी ने जीती टीम चैंपियनशिप।

समीक्षा बैठक में ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, जिला पंचायत सदस्य दीप चन्द्र, इंदर रावत, हरीश दफोटी, मिथिलेश बगड़वाल सहित बीडीओ अंशुल भट्ट (आईएएस), उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, संबंधित ग्राम प्रधान एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad