नैनीताल में विद्युत लाइन की तारें टूटकर गिरने से लगीं आग,6 दुपहिया वाहन स्वाहा।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- सरोवर नगरी में मल्लीताल क्षेत्र में देर रात विद्युत लाइन की तारें टूटकर गिरने से तीन स्कूटी और तीन मोटर साइकिलें स्वाहा हो गई। फायर सर्विस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

नैनीताल में मल्लीताल के बी.डी.पांडेय अस्पताल के समीप पिछले हिस्से में देर रात से तड़के सवेरे तक एक आगजनी की घटना सामने आई है। इस आग ने गैराज के आगे पार्किंग स्थल पर खड़ी तीन बाइक और तीन स्कूटी को जलाकर खाक कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित, नशामुक्त उत्तराखंड का संकल्प।

अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने आशंका जताई है कि संभवतः हवा के चलते विद्युत लाइन टूटकर इन पर गिरी होगी।आग देर रात से तड़के सवेरे की बताई जा रही है, जब विद्युत लाइन के नीचे खड़ी सभी दोपहिया वाहन एक साथ जल गए।

यह भी पढ़ें 👉  15 जून कैंची धाम स्थापना दिवस,उमड़ा आस्था का सैलाब।

श्री नेगी ने बताया कि अस्पताल के गैराज के आगे से खड़ी 3 स्कूटी और तीन मोटर साइकिल में इन्हीं कारणों से आग लगी होगी। इसमें इन दोपहिया के अलावा किसी भी प्रकार की जनहानि या दूसरा नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:-वेटरन्स इंडिया द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय को 2025 का "राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार"।

ये भी जानकारी मिली है कि सभी दोपहिया टैक्सी बाइकें थी जो पास में ही वास करने वालों की थी। इन बाईकों और स्कूटी के जलने से लाखों रुपयों का नुकसान माना जा रहा है।

Ad Ad Ad