लेखनी डेस्क/फोटो- रवि फर्त्याल
नैनीताल:-नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आने के बाद बुधवार देर रात नगर में भारी तनाव फैल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित 65 वर्षीय ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।बच्ची के साथ दुष्कर्म की जानकारी बुधवार देर शाम को मिली, जिसके बाद पीड़िता को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। जैसे-जैसे यह खबर फैली, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचने लगे और देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
गुरुवार को शहर के विभिन्न संगठनों, वकीलों और आम नागरिकों ने मिलकर विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशासनिक लापरवाही और क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की गई है। आरोपी के खिलाफ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्रतम सजा सुनिश्चित की जाए, आरोपी की संपत्ति जब्त की जाए, ताकि अपराध के प्रति डर बना रहे, आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर पुलिस की भूमिका की समीक्षा की जाए।
घटना के विरोध में तल्लीताल और मल्लीताल के बाजार बंद रहे। होटल और रेस्टोरेंट बंद होने से शहर में आए पर्यटक काफी परेशान नजर आए। इस स्थिति को देखते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से लंगर की व्यवस्था की है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और मंडलायुक्त दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। । प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।






