हल्द्वानी में लोकसभा सांसद, द्वारा विद्यालय के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी-:गुरुवार को एच०एन० इण्टर कॉलेज, हल्द्वानी नैनीताल में माननीय श्री अजय भट्ट जी, लोकसभा सांसद, द्वारा विद्यालय के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र हर्ष भट्ट को उत्तराखण्ड मैरिट में 24वाँ स्थान प्राप्त करने पर पाँच हजार रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये। इस अवसर पर श्री सुखदेव सिंह नामधारी, श्री मधुकर श्रोत्रिय, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती श्री राजीव जयसवाल, श्री उमेश बिनवाल जी आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रबन्ध संचालक श्री तारा सिंह (खण्ड शिक्षा अधिकारी), तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भगवान सिंह सामंत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक को राष्ट्रीय बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर माननीय सांसद श्री अजय भट्ट जी द्वारा मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा कुल 5 लाख रूपये की धनराशि कम्प्यूटर कक्ष तथा फर्नीचर के लिए प्रदान की। तथा सुखदेव सिंह नामधारी जी ने छात्रों के हित हेतु 11 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की। विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्रों ने सांसद जी की का अभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बी.एड.प्रवेश प्रक्रिया 2025-27 की तिथियों में संशोधन एवं विस्तार:- कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने जारी की नई समय-सारिणी।
Ad Ad Ad