इग्नू की दिसंबर 2024 टर्म एंड की परीक्षाएं 02 दिसंबर से शुरू, विभिन केंद्रों में 8185 परीक्षार्थी होंगे शामिल ।

खबर शेयर करें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर की सत्रांत परीक्षा 02 दिसंबर,2024 से शुरू होगी और 09 जनवरी , 2025 को समाप्त होगी। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध हैं।

छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से या निम्नलिखित लिंक से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
https://hall_ticket.ignou.ac.in/hall1224/ignouhallticketDEC2024.aspx

इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 8185 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला देहरादून में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर एवं सीबीटी मोड में परीक्षा के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) निरंजनपुर, देहरादून शामिल हैं। देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ , चंपावत और बागेश्वर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेल देहरादून में भी परीक्षा केंद्र स्थापित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल की स्व0डॉ मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों के पास हॉल टिकट न होने पर भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए, जिसके लिए इन केंद्रों को उपलब्ध परीक्षार्थियों की सूची / उपस्थिति पत्रक में उनके नाम मौजूद होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने किये सत्यापन और की नशे से दूर रहने की अपील।

छात्रों के पास परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय / सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है