नैनीताल/हल्द्वानी:- माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर इदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) मे विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। सचिव द्वारा बताया गया की आम जनता को सेहत के प्रति जागरूक बनाना, हेल्थ केयर से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान रखना ,सरकारों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रेरित करना,नई जनरेशन को “हेल्दी लाइफस्टाइल” के लिए मोटिवेट करना इस दिन का उद्देश्य है, इस बार, 2025 के लिए यह थीम ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ रखी गया है। यह विषय मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है। इसका मकसद यह बताना है कि गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उसके बाद की देखभाल के दौरान अच्छी सेवाओं की कितनी जरूरत है, ताकि मां और नवजात शिशुओं की मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके। शिविर मे कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 , नालसा बच्चों के लिए बाल अनुकूलन कानूनी सेवा योजना 2024, मोटर वाहन अधिनियम संशोधन अधिनियम 2022, साइबर अपराध ,नशीली दावों के दुरुपयोग के पीड़ित व्यक्तियों के लिए कानूनी जानकारी, वरिष्ठ नागरिक को कानूनी सेवाय योजना 2016 स्थाई लोक अदालत, तथा10.05.2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत इत्यादि बारे में भी जानकारी दीजिए. जागरूकता शिविर का संचालन पीएलवी अधिकार मित्र खीमेश चंद्र पनेरु द्वारा किया गया..


