नैनीताल:-राजकीय बालक उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनीताल में श्री हरीश चंद्र जोशी सहायक अध्यापक के सेवानिवृत्ति की अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल द्वारा की गई कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी मंटू एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम नारायण श्री गिरीश कांडपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुशील टम्टा द्वारा विधायक श्रीमती सरिता आर्या का शाल उड़ाकर कर सम्मान किया गया तथा श्रीमती सरिता त्रिपाठी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया गया तत्पश्चात श्री श्याम नारायण आर्य एवं श्री मुकेश जोशी तथा श्री गिरीश कांडपाल प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापारी का भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।श्री आलोक जोशी द्वारा हरिशचंद्र जोशी द्वारा विद्यालय हित में ३८ वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें सम्मान पत्र प्रस्तुत किया श्रीमती सरिता आर्या द्वारा हरीश चन्द्र जोशी को शाल उड़ाकर उड़ाकर सम्मानित किया गया। श्री गिरीश चंद्र कांडपाल श्री मुकेश जोशी एवं श्री श्याम नारायण द्वारा अपने संबोधन में श्री हरिश्चंद्र जोशी को एक कर्तव्य निष्ठा शिक्षक बताया गया तथा उनसे निवेदन किया गया की विद्यालय हित में वह सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय में अपना योगदान दें इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई गीत श्रीमती श्रीमती सरिता त्रिपाठी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विधायक द्वारा विद्यालय में एक कंप्यूटर र कक्षा बनवाने की घोषणा की गई प्रमुख समाजसेवी द्वारा श्री गिरीश चंद्र कांडपाल द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु दो अत्याधुनिक शौचायलयों के निर्माण की घोषणा की गई कार्यक्रम में श्री हरिश्चंद्र जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती जोशी उनके पुत्र लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्णकांत जोशी श्री दीपक जोशी उनकी पुत्रवधू आकांक्षा जोशी कु ज्योति तिवारी श्रीमती मंजू पांडे श्रीमती सुनीता राणा श्री अजय रावत श्री अनिल कत्यूरा सहित नगर क्षेत्र नैनीताल के सभी विद्यालयों के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं नैनीताल नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे श्रीमती सुशील टम्टा द्वारा सभी आकृतियों का आभार व्यक्त किया गया।



