हल्द्वानी की दृष्टि ने किया नाम रोशन, नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया 9वी रैंक प्राप्त की।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:- समता योग आश्रम गली, रामपुर रोड, हल्द्वानी निवासी दृष्टि बग्गा ने नेट 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेक्चर शिप (एल. एस.) में ऑल इंडिया 9 रैंक प्राप्त की । दृष्टि द्वारा वर्ष 2025 में ही गेट (केमेस्ट्री) की परीक्षा भी उत्तीर्ण की गई। वर्ष 2024 में कुमाऊं यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट व डी.एस.बी. केंपस, नैनीताल में केमिस्ट्री की टॉपर भी रह चुकी है ।
दृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स अकैडमी एवं ऑरम द ग्लोबल स्कूल से हुई, उपरांत सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से पढ़ाई पूर्ण की ।
स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई दृष्टि ने डी.एस.बी. केंपस, नैनीताल से पूर्ण की । दृष्टि की इस उपलब्धि पर उनकी दादी कमलेश बग्गा, पिता संजय बग्गा ,माता शालू बग्गा, चाचा राजीव बग्गा एवं चाची पूजा बग्गा ने खुशी व्यक्त की ,इस उपलब्धि पर परिवार के सभी लोग और उन्के शुभचिंतक गर्ववांतित महसूस कर रहे है।