रिपोर्ट:- एन.के.जोशी
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में डे0एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूह सदस्यों द्वारा बनाये गए हर्बल होली के रंग लोगों द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं। जनपद बागेश्वर के विकासखण्ड कपकोट में संकल्प स्वायत्त सहकारिता के बैनर तले 18 समूह सदस्यों द्वारा जैविक होली रंग बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला विकास अधिकारी श्रीमती संगीता आर्या ने बताया कि होली में प्रयुक्त होने वाले रसायनयुक्त रंगों का विकल्प तैयार करने तथा समूह सदस्यों के आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से 30 समूह सदस्यों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी), बागेश्वर के माध्यम से बीते जनवरी माह में 10 दिवसीय जैविक होली रंग तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। उक्त कार्य में कमल ग्राम संगठन के नर्सिंग एसएचजी,गोलू देवता एसएचजी, उजाला एसएचजी, एकता एसएचजी, दीप एसएचजी तथा निर्मल एसएचजी के 18 सदस्य मिलकर कार्य कर रहे हैं। समूह सदस्यों ने कच्चे माल की खरीद के लिए योजनान्तर्गत प्रदान की गई सी0आई0एफ धनराशि का उपयोग किया। कच्चे माल के रूप मंे आरारोट का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें पालक एवं हरी सब्जी, चुकंदर, गाजर, हल्दी के अर्क की सहायता से रंग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूह द्वारा किये रंगों की गुणवत्ता अच्छी होने से बाजार में इसकी मांग अधिक है। वर्तमान में जनपद अंतर्गत विभिन्न कलस्टर लेवल फेडरेशनों के सहयोग से जनपद के विभिन्न बाजारों सहित जनपद स्तरीय सरस मार्केट, हल्द्वानी सरस मार्केट आदि में तैयार रंगों को बिक्री हेतु उपलब्ध कराया गया है। बाजार में आतिथि तक करीब 60 किलो रंगों की बिक्री हुई है एवं करीब 70 किलोग्राम रंग की डिमांड विभिन्न माध्यम से समूह को प्राप्त हुई है जिसे समूह स्तर पर तैयार किया जा रहा है। साथ ही इसकी बिक्री के लिए विकास भवन परिसर, जिलाधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड परिसर, तहसील परिसर, बागनाथ मंदिर परिसर में कैनोपी के माध्यम से विपणन हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
उक्त कार्य में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही संकल्प सीएलएफ की सचिव नीमा कपकोटी ने बताया कि यह महिलाओं का पहला प्रयास है जिसमें उन्हंे अपेक्षित परिणाम प्राप्त हुए हैं। आगे इस कार्य को वृहत स्तर पर करने के लिए और प्रयास किये जायेंगे। उक्त कार्य में दीपा नेगी, जानकी देवी, गंगा देवी, मोहिनी देवी, कला देवी, चंपा देवी, प्रेमा देवी, हेमा, लीला, कविता आदि महिलाएं जुटी हुई हैं। उक्त कार्य में जनपद एवं विकासखण्ड स्तर से जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान मो0 आरिफ खाँ, जिला थिमेटिक एक्सपर्ट नीरज कुमार जोशी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक वि0ख0 कपकोट ओम प्रकाश थपलियाल, सहायक प्रबंधक ग्रामोत्थान सपना नागी, बीएमएम बागेश्वर हरेन्द्र बिष्ट आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


