ग्राफिक एरा, के 2026 पासआउट छात्रों का सातवें सेमेस्टर में ही सालाना 66.01 लाख के पैकेज पर चयन
भीमताल/नैनीताल:-ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में बी०टेक कम्प्यूटर साइस, के छात्रों का कोर्स पूरा होने से पहले ही सातवें सेमेस्टर में एटलेशियन, जेपी मौरगन चैस आदि मल्टीनेशनल कम्पनियों में चयन हुआ है। एटलेशियन कम्पनी में भीमताल परिसर के बी०टेक 7 सेमेस्टर के गुंजन भनवाल का रू0 66.01 लाख के पैकेज में चयन हुआ है। इसके अलावा दिब्या शाह को जेपी मौरगन चेस कम्पनी में रू0 19.75 लाख पैकेज में एवं गीतांजली पाण्डे, हिमांशु जोशी का इन्फोसिस कम्पनी में चयन हुआ है। सातवे सेमेस्टर शुरू होने पर ही चयन होने की खुशी में चयनित छात्रों के अभिभावकों ने अपने पाल्यों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अपने को गौरवान्वित महसूस किया एवं विश्वविद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि विश्वविद्यालय का यह माहौल एवं कुशल अध्ययन से ग्राफिक एरा में अध्ययन करने वाले शत-प्रतिशत छात्रों का भारत एवं विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन हो सके। ग्राफिक एरा पिछले कई वर्षों से यहां पर पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज में नौकरी मिलने के लिए खास तौर पर पहचाना जा रहा है। ग्राफिक एरा भीमताल के वर्ष 2025 पासआउट बैच के भी अधिकांश छात्रों का बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कम्पनीयों अमेजॉन, एएमडी, वालमार्ट, सैमसंग, इंफोसिस, विप्रो, काग्नीजेंट, केपजेमिनी, में उत्कृष्ट पैकेजों में चयन हुआ है।
ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला ने इस शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि फाइनल वर्ष के सातवें सेमेस्टर में ही 66 लाख से अधिक का पैकेज मिल जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें भीमताल परिसर के छात्र-छात्राओं को भी बड़े पैकेज मिलना विश्वविद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता एवं दुनिया की नई तकनीकों से जुड़े होने का ही प्रमाण है।
भीमताल परिसर के छात्रों का प्रतिष्ठित कम्पनियों में आकर्षक सालाना पैकेज में चयन होने पर काफी खुशी जाहिर की एवं अध्ययनरत छात्रों से इन छात्रों का अनुसरण करने को कहा ताकि वे भी इसी प्रकार अपने समय में आकर्षक पैकेज में चयनित हो सकें अभी से वे इसके लिए विशेष तैयारी एवं मार्गदर्शन लेते रहें।

