भीमताल में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा गोलू देवता मंदिर में 12वें विशाल भंडारे का आयोजन, 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल:- नव वर्ष 2026 के पावन अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल द्वारा घोड़ाखाल स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 1008 गोलू देवता मंदिर में 12वें विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस भंडारे में लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हर वर्ष नव वर्ष के प्रथम दिन गोलू देवता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सेवा भावना के अंतर्गत यह विशाल भंडारा आयोजित किया गया। आयोजन में संस्थान के स्टाफ सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने पूर्ण समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में मकान जलकर खाक, परिवार सुरक्षित।

भंडारे में श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी, हलवा सहित अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित रही। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

यह भी पढ़ें 👉  14 दिवसीय 'बेसिक ऑफ़ मेकिंग जूट प्रोडक्ट्स' के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के निदेशक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन संस्थान की समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी समान महत्व देता है।

वहीं ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने अपने संदेश में कहा,
“हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना भी है। गोलू देवता के इस पवित्र स्थल पर पिछले 12 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन करना हमारे लिए गर्व का विषय है। यह हमारी सेवा परंपरा का प्रतीक है, जिसे हम भविष्य में भी निरंतर जारी रखेंगे। नव वर्ष सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए—यही हमारी शुभकामनाएं हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

श्रद्धालुओं ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करना संस्थान की सशक्त सेवा भावना को दर्शाता है।

Ad Ad Ad