भीमताल/नैनीताल:-ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सौहार्द और सांस्कृतिक एकता के संदेश के साथ क्रिसमस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंपस में अध्ययनरत 30 से अधिक विदेशी छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे हुआ, जिसमें सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी सहयोग और सामुदायिक भावना को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम में नाइजीरिया, केन्या, साउथ सूडान, युगांडा, इथियोपिया, इस्वातिनी, लाइबेरिया, जिम्बाब्वे सहित विभिन्न देशों से आए छात्रों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन बहुसांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण बन गया। छात्रों ने समूह एवं व्यक्तिगत प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने-अपने देशों की परंपराओं, रीति-रिवाजों और क्रिसमस से जुड़ी सांस्कृतिक विशेषताओं को साझा किया।
इस अवसर पर सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को विशेष रूप से तैयार किए गए क्रिसमस उपहार वितरित किए गए। साथ ही, विभिन्न गतिविधियों और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत आयोजित क्रिसमस लंच के दौरान छात्रों एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों को आपसी संवाद और सौहार्द बढ़ाने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. (कर्नल) अनिल कुमार नायर सहित अंतरराष्ट्रीय छात्र शिक्षा से जुड़े कई शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में निदेशक प्रो. (कर्नल) अनिल कुमार नायर ने कहा कि प्रारंभिक वर्षों में यह आयोजन सीमित संख्या में छात्रों के साथ शुरू हुआ था, जो आज एक बड़े और जीवंत स्वरूप में परिवर्तित हो चुका है। उन्होंने भविष्य में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ने का विश्वास व्यक्त किया।
उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के माननीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला के समावेशी दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रत्येक छात्र को समान महत्व देता है और उनके शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
पूरे आयोजन के दौरान वातावरण अत्यंत उल्लासपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बना रहा। विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों के बावजूद छात्रों के बीच दिखाई दी एकता और मित्रता इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, आपसी संबंधों को और मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित यह क्रिसमस समारोह वैश्विक मित्रता, आपसी सम्मान और समावेशी शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो इसे एक सच्चे वैश्विक शिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करता है।




